वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले सहित प्रदेशभर में सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मित्रपुरा, खिरनी, भगवतगढ़, बहरांवडा खुर्द, कुंडेरा में आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में विभिन्न विशेषज्ञों की टीम मौजूद है, जिसमें चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट और नर्सिंगकर्मी शामिल है इन शिविरों में विभिन्न प्रकार की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जा रही है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग की सुविधा भी है। इसके अलावा टीबी मरीजों की जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे करवाना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल में अपडेट करवाना सहित अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेली कंसल्टेशन से रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इन शिविरों में आयुष पद्धति से भी उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है।
मोतियाबिंद और टीबी का इलाज भी शामिल:
मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर उनके ऑपरेशन के लिए रेफर किया जाएगा और जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए जाएंगे। टीबी मरीजों की जांच, एक्स-रे और पोषण योजना में नामांकित करना भी इन शिविरों का हिस्सा है।
18 दिसंबर को यहां होगा शिविरों का आयोजन:
उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को पीएचसी बपुई, सीएचसी शिवाड़, मलारना चौड़, बालेर एवं सूरवाल में आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।