वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई।भदेसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी के साथ-साथ भदेसर तहसीलदार शिव सिंह शेखावत एवं समस्त विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे जनसुनवाई के दौरान कुल पांच प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें वरिष्ठ नागरिक मंच की ओर से प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किए गए।उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे ने बताया कि प्राप्त प्रकरणों को दर्ज कर लिया गया है एवं प्राप्त प्रकरणों पर उच्च स्तर पर चर्चा करके आवश्यक समाधान हेतु कार्यवाही की जाएगी।