वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।
भदेसर।केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अब अपना आधार बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। किसी कारणवश यदि बैंक अकाउंट से आधार अपडेट नहीं हुआ तो सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में अब नहीं आएगा।
भदेसर तहसीलदार शिव सिंह आमजन से अपील की है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ सीधे अपने अकाउंट में प्राप्त करने के लिए बैंक में जाकर अपना आधार अपडेट जरूर कराएं जिससे कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके अकाउंट में आ सके।