वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती को विश्व युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी उपलक्ष्य में जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा लगभग 800 छात्र, छात्राओं को कैरियर कांउसलिंग एवं साईबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 11 दिसम्बर 2024 बुधवार को प्रातः 11 बजे से इन्दिरा गाँधी ऑडिटोरियम नगर परिषद, चित्तौड़गढ़ में किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं द्वारा छात्र, छात्राओं को साईबर क्राइम जागरूकता एवं कैरियर काउंसलिगं की जाएगी साथ ही छात्र, छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु अधिकारियों एवं अतिथि वक्ताओं द्वारा प्रश्नों के जवाब दिये जाएगें जिसस विद्यार्थियों के बेहतर एवं उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सके।