वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
आकोला। हरिवंश कीर समाज की गौरव वीरांगना पूरी मां का 313वां जन्मोत्सव 11 दिसंबर को पूरी मां स्मारक स्थल कीर की चौकी में मनाया जाएगा। जन्मोत्सव को लेकर वीरांगना पूरी मां विकास समिति की बैठक पूरी मां स्मारक कीर की चौकी में हुई। युवाओं की समिति बनाकर सभी युवा साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी। वीरांगना पूरी मां समिति अध्यक्ष बाबूलाल कीर ने बताया कि वीरागंना पूरी मां का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। स्मारक स्थल पर साफ सफाई का कार्य संपूर्ण हो गया है। समिति सचिव ओमप्रकाश कीर ने बताया कि कार्यक्रम में संतों के समागम के साथ जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शिरकत करेंगे।