Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-मानव अधिकार दिवस पर संगोष्ठी आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।मानवाधिकार संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाईमाधोपुर के तत्वावधान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-खेरदा मे मानव अधिकार दिवस मनाया गया। यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत सवाईमाधोपुर के संगठन मंत्री शुभम कुमार एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के महेश गुर्जर हंसराज गुर्जर ने माॅ शारदे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने आए हुए अतिथियो का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
महेश गुर्जर ने बालको को अपने हक अधिकारो की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक बालक को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। यदि आपके आस पास कोई बालक है और वह कही काम पर जाता है तो उसके बारे मे हमे बताए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे बालको के घर हमारी टीम पहुंचेगी और बालक के माता पिता को समझाने का प्रयास कर बालक को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास करेगी। संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने मानव अधिकार दिवस पर बालको को बताया कि प्रत्येक मनुष्य को मर्यादापूर्वक एव गौरवपूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। मानवता हमारे संस्कार मे है। यही हमारा मूल धर्म है। हमारे देश के संविधान मे हर मानव का अधिकार मौलिक अधिकार के रूप मे निश्चित किया गया है। हम सब अपने अधिकार एव कर्तव्य को समझे और देश के विकास मे अपना योगदान दे।
हम सब मानवीय मुल्यो की रक्षा, समानता एव अधिकारो को और अधिक मजबूत करने की शपथ ले।
प्राधिकरण के हंसराज गुर्जर ने बालको को अपने संविधान मे दिये गए अधिकारो के बारे मे बताया।
कार्यक्रम के अन्त मे संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया ने मानवाधिकार संगठन यूनिवर्स ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत सवाईमाधोपुर की और से आए हुए एव प्राधिकरण की और से आए हुए अतिथियो का हार्दिक आभार और धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की और से ममता मीना सरिता मीना रसाल मीना मनोज शर्मा अशोक कुमार बालमुकुन्द बैरवा उपस्थित थे।

Don`t copy text!