Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-टेबलेट योजना की स्टेट मेरिट में रावतिया के दो होनहार बालकों का चयन।

 

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,रावतिया के दो बालकों का राज्य स्तरीय मेरिट में टेबलेट योजना में चयन हुआ है।
प्रधानाध्यापक विषपाल मीणा ने बताया कि टेबलेट योजना में सत्र 2023-24 के कक्षा आठवीं के छात्र सुमित गाडरी तथा विनय कुमार सेन का चयन हुआ हैl
विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र मीणा ने बताया कि प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों द्वारा कराए गए अध्यापन कार्य की बदौलत बालकों का चयन हुआ है। इससे अन्य विद्यार्थियों का भी पढ़ाई के प्रति मनोबल बढ़ेगा।
स्थानीय विद्यालय राउप्रावि, रावतिया के प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ द्वारा कार्यवाहक पीईईओ राउमावि, भूपालसागर गणपत लाल अग्रवाल और चयनित विद्यार्थियों का उपरना पहनाकर सम्मान किया गया। पीईईओ ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय स्टाफ को बधाई दी।

Don`t copy text!