Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पंच गौरव को प्रोत्साहन।

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर। राज्य सरकार ने हर जिले में पांच चीजों को प्रमोट करने के लिए पंच गौरव में शामिल किया है। इसके तहत हर जिले के पांच तत्वों के रूप में एक उपज, एक वानस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल पर विशेष फोकस करते हुए इनकी मार्केटिंग की जाएगी।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि जिले में पंच गौरव मार्बल मूर्तियां, रणथम्भौर टाईगर रिजर्व, अमरूद, फुटबॉल, नीम चिन्हित किए गए हैं। इनकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को दी गई है। उन्होंने बताया कि पंच गौरव को प्रोत्साहन देने के लिए कृषि, वन, पर्यटन, उद्योग एवं खेल विभाग नोडल के रूप में कार्य करेंगे। जिले में रणथम्भौर टाईगर रिजर्व व अन्य पर्यटन के माध्यम से हजारों परिवारों को रोजगार मिल रहा है।

Don`t copy text!