वीरधरा न्यूज़।गंगरार@कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड मुख्यालय पर स्थित चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. शाखा गंगरार में प्रतिदिन उपभोक्ता बैंक में लेनदेन करने हेतु बैंक के निर्धारित समय पर बैंक में पहुंच रहे हैं। बैंक में 11 बजे से 11:30 बजे तक बैंक का कार्य ठीक चलता है। उसके बाद उपभोक्ताओं को बैंक कर्मचारियों द्वारा एक जवाब सुनने को मिलता है की सर्वर डाउन है, अब लेन देन नहीं हो पायेगा। और सर्वर कब आएगा पता नहीं आयेगा भी नहीं कह नहीं सकते आ जाये तो अभी आ जाये नहीं आये तो शाम तक नहीं आये।
जिसे लेकर उपभोक्ता सुबह से शाम तक बैंक के बाहर बैठे बैठे सर्वर आने का इंतजार कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से यह समस्या प्रतिदिन सामने आ रही है जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही बैंक कर्मचारियों के सामने से एक ही जवाब सामने आ रहा है। सर्वर की समस्या है हम क्या करें। साथ ही संतोष प्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है।
इस दौरान बड़ी तादाद में उपभोक्ता बैंक के बाहर उपस्थित थे।
हरि किशन जाट,नारायण लाल जाट,शंभुलाल जाट, राम लाल गाडरी, बादर लाल, गोरु लाल,किशन लाल, भेरू लाल, शंकर लाल, परवीन कुमार, कमलेश, मनोज, मनीष,राम लाल,राजकुमार,भगवान लाल,बनवारी लाल सहित बड़ी तादात में लोग उपस्थित थे।
बैंक का कार्य प्रतिदिन ठीक तरह से संचालित हो रहा है हां आज एक बजे के बाद सर्वर की समस्या सामने आई है जिससे लेनदेन का कार्य प्रभावित हुआ है जिसे लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है जल्द ही समस्या का समाधान होगा।