Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेंद्र दीक्षित ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर देवेंद्र दीक्षित ने मंगलवार को जिला कारागृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित कार्यवाहक जेलर महेशचंद शर्मा से कारागृह में बंदियों की कुल संख्या, नए प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम एवं पता, उनके मुकदमो, संबंधित थाना एवं न्यायालय आदि के संबंध में पूछताछ की। साथ ही प्रिजन लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से बंदियों को प्राप्त विधिक सहायता एवं जेल विजिटिंग लॉयर एवं जेल विजिटिंग पीएलवी द्वारा की गई कार्यवाही, बंदियों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं आदि के संबंध में पूछताछ की एवं बंदियों की समस्याओं को सुना।
निरीक्षण के दौरान बंदियों को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गई। शिकायत पेटी का अवलोकन करने पर बंदियों एवं उनके परिजनों द्वारा कोई भी शिकायत नहीं किया जाना पाया गया। निरीक्षण के दौरान 103 विचाराधीन एवं एक सजायाफ्ता बंदी सहित कुल 104 बंदी उपस्थित पाए गए।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों को उपलब्ध निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के संबंध में अवगत करवाया गया। साथ ही उनके कानूनी अधिकारों, बंदियों के कल्याण की योजनाओं, नालसा पोर्टल एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम जोगी, पीएलवी धनराज मीणा एवं डॉक्टर उमेश जाटव उपस्थित रहे।

Don`t copy text!