Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो मैजिक चालक की मौत।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।क्षेत्र के दिल्ली- मुंबई 8 लाइन एक्सप्रेसवे पर रविवार को सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो मैजिक चालक विशाल शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह एक टेंपो मैजिक चालक फलों को लेकर कोटा से आ रहा था इसी दौरान एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 246 थड़ी गांव के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे टेंपो मैजिक पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया एवं फ्रूट्स बिखर गए। सूचना पाकर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं चालक को वहां से निकाल कर बौंली चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। बौंली थाने के सहायक उप निरीक्षक रामबाबू गुर्जर दे बताया कि मृतक विशाल शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा था जिसके परिजनों को सूचना दी गई एवं उनकी उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

Don`t copy text!