Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-खेल-कूद प्रतियोगिता में खुला घोषणाओ का पिटारा ओगड संत प्रताप जी महाराज के 126 वे जन्मोत्सव पर हुआ आयोजन।

 

वीरधरान्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।उपखंड के जासमा मगरा स्थित शनिदेव व ओगड़ संत प्रताप जी महाराज की तपोभूमि परिसर मे प्रताप अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज के तत्वाधान में श्री 1008 श्री प्रताप जी महाराज के 126वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में गाडरी समाज द्वारा द्वितीय खेलकूद ओपन प्रतियोगिता सहकारिता मंत्री गौतम दक के मुख्य आतिथ्य व निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत, जलदाय विभाग मंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, भाजपा वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह ओस्तवाल, जिला मंत्री कर्नलसिंह कांकरवा, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया, उप प्रधान प्रतिनिधि देशराज गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिंदुस्तान जिंक नरहरि देव सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष गाडरी समाज कालूराम गरदाना, के विशिष्ट आतिथ्य में खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर गाडरी समाज द्वारा मंचासिन अतिथियों का मेवाडी पगडी व उपरना पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए भाईचारा कायम रखना चाहिए इस अवसर पर गाडरी समाज द्वारा मांग करने पर जिला प्रमुख व प्रधान की सहमति से पांच लाख रुपए सामुदायिक भवन की घोषणा व पांच लाख मेला ग्राउंड में सीसी रोड़ की घोषणा की वही 3 लाख रुपए कबड्डी मेट के लिए घोषणा की।
खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल की 16 टीम तथा कबड्डी की 32 टीमें भाग ले रही है प्रतियोगिता का शुभारंभ वालीबॉल का प्रथम मैच मंत्री गौतम दक व विधायक श्री चंद कृपलानी ने वालीबॉल खेल कर किया प्रथम मैच कुंडिया व राजपुरा के बीच हुआ जिसमे राजपुरा की टीम विजेता रही वही कबड्डी का पहला मैच मकनपुरिया व जाशमा के बीच हुआ जिसमे मकनपुरिया टीम विजय रही।
उद्घाटन समारोह मे एडवोकेट मोहन लाल गाडरी, जाशमा सरपंच देवी लाल लोहार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश गाडरी,पन्ना लाल, रतन लाल, भेरुलाल गाडरी फलासिया सहित सैकड़ों की संख्या में गाडरी समाजगण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन माधवलाल गाडरी धनेरीया ने किया।
इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक हरजीलाल यादव के दिशानिर्देश में थानाधिकारी तुलसी राम आचार्य मय जाब्ता तैनात रहे।

Don`t copy text!