वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। सभा के मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष एसआई जैकब व महामंत्री विनोद मेहता उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता आबूरोड शाखा 2 के अध्यक्ष एतेंद्र कुमार द्वारा की गई।
महामंत्री विनोद मेहता ने कर्मचारीयो को संबोधित करते हुए बताया कि
UPRMS द्वारा वर्ष 1965 में दास कमेटी का गठन करवाया जिसमें हर 6 माह पर मिलने वाले महंगाई भत्ते का फॉर्मूला सुनिश्चित किया गया।
जस्टिस मियाभोय ट्रिब्यूनल अवार्ड के माध्यम से UPRMS ने नाइट ड्यूटी भत्ते को शुरू करवाया व HOER रोस्टर में संशोधन करवा कर संशोधित दरों ओवरटाइम का भुगतान करवाया, वर्ष 1978 में प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस योजना शुरुवात के लिए UPRMS एक महत्पूर्ण हितधारक रहा, समय समय पर NPS के विरोध में प्रदर्शन किया गया व संघर्ष आगे भी OPS मिलने तक जारी रखने का आश्वासन देते हुए मजदूर संघ के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया।
संघ के अध्यक्ष एस. आई. जैकब ने रेल में श्रम आंदोलन को बचाए रखने के लिए मजदूर संघ के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए बताया कि UPRMS ने ट्रैक मेंटेनरो को ग्रेडपे 1900, 2400, 2800 दिलवाई तथा 4200 के लिए मांग लंबित है, सभी विभागों की टेक्नीशियन कैटिगरी में रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस दिलवाने, 12 घंटे के ड्यूटी रोस्टर को समाप्त करवाने, सभी कर्मचारियो को सेवा काल में न्यूनतम 5 पदोन्नति सुनिश्चित करवाने, डॉ आक्रायड फॉर्मूला के अनुसार 01.07.2023 से न्यूनतम वेतन 32500 करवाने, रनिंग स्टाफ को मिलने वाले माइलेज में से 70 प्रतिशत माइलेज को आयकर की सीमा का बाहर करवाने, 01.01.2004 के बाद भर्ती सभी कर्मचारियों को OPS के अनुरूप लाभ दिलाने और वास्तविक वेतन पर बोनस का भुगतान करवाने हेतु लगातार संघर्ष जारी रखने का आश्वासन दिया।
सभा में मंडल से अनीश वाजपेई, देवीसिंह व स्थानीय शाखा के नरेश सैनी, सुभाष जोशी, सुधीर जोशी, विशाल सिंह, प्रशांत चौहान, सुनील शुक्ला, अशद उल्ला, हर्षद , मुकेश मिश्रा, जाहिर नकवी, इंद्रसेन महावार, भूरा लाल मीणा, रूपराम देवासी, विद्या देवी, संगीता, मधु, बेबीदेवी, राधादेवी कंचन, धनिष्ठा सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
कर्मचारीयो ने जोशीले नारे लगाते हुए मजदूर संघ के समर्थन में माहौल बनाया।