Invalid slider ID or alias.

भादसोड़ा के सुरेश जाट ने एक मजदूर के गुम हुए 10 हजार रुपये लौटा ईमानदारी का परिचय दिया।

 

वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@ श्री सुरेश आचार्य।

भादसोड़ा। सांवलिया टेंट हाउस भादसोड़ा पर कार्यरत एक मजदूर लड़का मानसिंह मीणा के दस हजार रुपए गिर गए थे, सुरेश जाट ने रुपए लोटा करके ईमानदारी का परिचय दिया।
हरीश तलेसरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भादसोड़ा कस्बे के हथाई चौक के यहां बुधवार को मजदूर मानसिंह मीणा मजदूरी के रुपए लेकर घर जा रहे थे इस दौरान मजदूर मीणा के₹10000 गिर गए थेे, मजदूर ने अपने घूम हुए रूपये को बहुत ढूंढने पर नहीं मिले तो उसने जहां से रुपए लेकर आए हरीश तलेसरा को यह बात बताइ, उन्होंने भी रुपए ढूंढने में सहायता की परंतु रुपए नहीं मिले। इधर भादसोड़ा निवासी सुरेश जाट पिता मोतीलाल जाट को रु मिले तो उसने लोगों को बताया कि किसी के रुपए घूम हो गए हो तो मेरे से आकर मिले इस सूचना पर मजदूर मीना और तलेसरा दोनों सुरेश के पास पहुंचे और रुपए घूमने की जानकारी दी तो तुरंत प्रभाव से दस हजार रुपए उनको लौटा दिए। मजदूर लड़के मीणा के आंखों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और अपनी ईमानदारी का परिचय सुरेश जाट ने दिया। सभी लोगों ने सुरेश जाट का धन्यवाद किया।

Don`t copy text!