Invalid slider ID or alias.

लोधा समाज का भव्य रक्तदान शिविर रविवार को।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय के रक्त बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा रविवार 1 दिसम्बर को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रान्त उपाध्यक्ष शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि रक्त बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए समिति के पदाधिकारीयो की सैंती स्थित चित्रगुप्त धर्मराज मंदिर में बैठक आयोजित हुई जिसमें रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय हुआ। यह शिविर प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें लोधा समाज सहित सर्व समाज से रक्त सैनिक आमन्त्रित रहेंगे।
लोधा ने बताया कि रक्तदान महादान है। स्वैच्छिक रक्तदाता सैनिक रक्तदान कर सदैव खुशी महसूस करता रहा हैं वहीं रक्तदान से शरीर के कईं रोगों से छुटकारा भी मिलता है। रक्तदान से किसी के शरीर में रक्त की कमी नहीं होती है बल्कि रक्तदान के कुछ ही दिनों में रक्त की पर्याप्त मात्रा पुनः बरकरार हो जाती है। अनभिज्ञता के चलते आज भी कईं युवा रक्तदान से परहेज करते हैं जिनमें जागरूकता लाना अनिवार्य है। यदि किसी का शरीर स्वस्थ एवं तंदूरूस्त है तो उसे नियमित रक्तदान करते रहना चाहिये। यही उद्देश्य लेकर लोधा समाज द्वारा वर्ष में एक बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहता है और यह समाज का चतुर्थ रक्तदान शिविर है।
बैठक में प्रान्त उपाध्यक्ष शिव लोधा, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल लोधा, युवा जिला उपाध्यक्ष कालु लोधा, सोहन लालजी खेड़ा, भेरू शिवपूरा, श्याम धनेत, शंकर चंदेरिया, राजेंद्र लक्ष्मीपुरा, राजू मानपुरा, हरिश घोसुंडा, जसराज चुंगी नाका, राजकुमार पंचवटी, फुलचंद लोधा, नारू लोधा, देवीलाल, शंकर, रमेश, बद्री सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!