वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित विकास कार्यो, विभागीय योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिन विभागों के लिए भूमि आवंटित की जानी है उनके प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने पीएम सूर्य ग्राम योजना की प्रगति के बारे में अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग से जानकारी लेकर धरातल पर योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए है।
उन्होंने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में एवं पंच गौरव एक फल, एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक खेल एवं एक पर्यटन स्थल के लिए विभागवार नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को एक वर्ष के कार्यक्रम के लिए उनके विभाग से संबंधित दी गई जिम्मेदारियों को निर्धारित समयबद्ध करवाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा को मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए जल भराव वाले सभी स्थानों पर एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने एंटी लार्वा गतिविधियां के साथ-साथ फोगिंग करवाने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए राजकीय सामान्य चिकित्सालयों में आवश्यक दवा व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने व कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली मौसमी बीमारियों संबंधी शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश भी सीएमएचओ को प्रदान किए है।
उन्होंने पीएमओं डॉ. अमित गोयल को राजकीय सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कहीं। उन्होंने राजईजिंग राजस्थान इनवेस्टर समिट में विभिन्न कम्पनियों से किए गए एमओयू के प्रगति की समीक्षा करते हुए समय पर एमओयू के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीणा से विभागवार ई-फाईल प्रगति के बारे में जानकारी लेकर जिन अधिकारियों के पास लम्बे समय से फाईल पेंडिंग है उनकी सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को पालनहार योजना के वार्षिक सत्यापन से वंचित रहे बालकों को चिन्हित कर उनके शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त पंकज मीणा को नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करने एवं आवारा पशुओं को पकड़वाने के निर्देश दिए है।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा:
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर 60 दिन से अधिक के कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।
बैठक में सहायक कलक्टर रूबी अंसार, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरि सिंह मीणा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौरी शंकर मीणा, जिला परिवहन अधिकारी पी.आर. मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।