वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने तथा आध्यात्मिकता से विद्यार्थियों का परिचय करवाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित सेंट्रल एकेडमी स्कूल ने दिनांक 23 व 24 नवंबर 2024 को दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया।
जिसके अंतर्गत पहले दिन विद्यार्थियों को विश्व प्रसिद्ध कुंभलगढ़ किले का भ्रमण करवाया गया तथा कुंभलगढ़ के समृद्ध इतिहास व वीर शिरोमणि तथा वास्तु कला के महान ज्ञाता कुंभा के जीवन से छात्रों को अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ली तथा अपने इतिहास संबंधी ज्ञान को समृद्ध किया। तत्पश्चात् रात्रि में छात्रों के लिए लोक कलाकारों द्वारा राजस्थान की समृद्ध नृत्य कला का प्रदर्शन किया, जिसका सभी विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। इसके पश्चात दूसरे दिन विद्यार्थियों को नाथद्वारा में स्थित ‘विश्वास स्वरूपम’ के दर्शन हेतु ले जाया गया, जहां उन्होंने भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के दर्शन किए तथा उनके शीर्ष तक पहुंच कर बहुत रोमांचक अनुभव किया। तत्पश्चात् वहां के आध्यात्मिक वातावरण तथा उपवन में बच्चों को घुमाया गया तथा भगवान शिव के जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं से विद्यार्थियों को परिचित कराया गया। सभी विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था, सभी ने इस शैक्षिक भ्रमण का भरपूर आनंद लिया।
विद्यालय प्राचार्य परेश नागर ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण के आयोजन करने के पीछे सेंट्रल एकेडमी विद्यालय का यह लक्ष्य है कि विद्यार्थियों को अपनी ऐतिहासिक धरोहर से परिचित कराया जाए तथा तथा उन्हें अपनी सभ्यता व संस्कृति से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी जानकारी दी की शैक्षिक भ्रमण पूरी तरह से सफल रहा। विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए ‘पूल पार्टी’ व ‘डीजे पार्टी’ का भी आयोजन किया गया, जिसका बच्चों ने भरपूर लुप्त उठाया है। विद्यालय आगे भी ऐसे सफल आयोजन करता रहेगा ताकि विद्यार्थी अपने गौरवशाली इतिहास को समझ सकें तथा अपने जीवन में आध्यात्मिकता के मूल्यों को ग्रहण कर सके, जो हमारी सनातन संस्कृति की नींव है।