वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।सेंट्रल एकेडमी चितौड़गढ़ की दो छात्राओं गौरिका चौधरी और कीर्तिराज झाला ने हिंद जिंक स्कूल द्वारा आयोजित इंटर-स्कूल अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024-25 में पक्ष और विपक्ष दोनों में प्रथम स्थान हासिल किया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय था नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल परेश कुमार नागर ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनकी असाधारण मेहनत, वाक्पटुता और आत्मविश्वास का परिणाम है । साथ ही उन्होंने विद्यालय के कर्मठ मार्गदर्शक शिक्षकों को साधुवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के मार्गदर्शन में छात्र इसी प्रकार ऊंची उड़ान भरते रहेंगे और हर जगह अपनी छाप छोड़ते रहेंगे।