सिरोही-आबूरोड के चंद्रावती धुणेश्वर महादेव मंदिर में महारुद्र यज्ञ और मूर्ति स्थापना का हुआ कार्यक्रम।
वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। कलश यात्रा के साथ हुए कई धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम में
सांसद लुबाराम चौधरी ने लिया भाग।
सांसद ने मंदिर परिसर में भ्रमण कर साधु संतों का लिया आशीर्वाद साधु संत और बड़ी संख्या में भक्त भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
भोजन प्रसादी और भजन संध्या का भी हुआ आयोजन
आबूरोड चंद्रावती नदी किनारे स्थित धुणेश्वर महादेव मंदिर में महारुद्र यज्ञ और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आज रविवार सुबह 9 बजे चंद्रावती गांव में माताजी मंदिर से 108 कलश के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों लोगो ने वरघोड़ा व यात्रा में भाग लिया। यह कार्यक्रम कलश यात्रा के साथी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ वही मंदिर परिसर 21 ब्राह्मण के द्वारा महारुद्र यज्ञ करवाया गया। इस दौरान जालौर सिरोही सांचौर के सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और मंदिर परिसर में भ्रमण कर साधु संतों का आशीर्वाद लिया।
वही आपको बता दे कि इस भव्य आयोजित कार्यक्रम में महंत श्री श्री 1008 श्री राज शिव बापू महाराज के सात सैकड़ों साधु संत महाराज ने यात्रा में भाग लिया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के आयोजित इस कार्यक्रम में आज सुबह से ही कई धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां इस कार्यक्रम में राजघाट यूपी के श्री पंचनामा जूना अखाड़ा 13 मढ़ी महंत श्री देवेंद्र गिरी महाराज, नारायण नाथ,सुगन नाथ, महाराज ईश्वर गिरी ,रामेश्वर दास, जीतू महाराज, परमेश्वरदास महाराज, राजेंद्रगिरी, बनाशकाठ मंडल के साधु संत आबू मंडल के महात्माओं ने यात्रा में भाग ने भी लिया। आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की वही कल भी मंदिर परिसर में भोजन प्रसादी भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।