Invalid slider ID or alias.

प्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में सफल निशानेबाजों एवं प्रशिक्षक का मां भारती सेवा संस्थान ने किया सम्मान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज स्टेडियम नई दिल्ली में दिनांक 19.11.24 से 23.11.24 तक होने वाली प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में चित्तौड़गढ़ से निशानेबाजों का क्वालीफाई होकर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
चित्तौड़गढ़ प्रतापनगर स्तिथ चैलेंजर्स शूटिंग रेंज पर प्रशिक्षक चंद्रगुप्त चौधरी के निर्देशन में शूटिंग का अभ्यास कर रहे जूनियर वर्ग 10 मीटर एयर राइफल में विद्यांश गोस्वामी पुत्र चंद्र प्रकाश गोस्वामी, रुद्रप्रताप सिंह पुत्र विजय सिंह चुंडावत, मिशिका सिंह पुत्री विजय सिंह चुंडावत, रुद्रमान व्यास पुत्र मंगल व्यास, साक्षी चौहान पुत्री विजय चौहान, अधिराज सिंह पुत्र कुलदीप सिंह राठौड़, ओमिशा पुत्री रवि मोहनपुरिया, सोमदेव पुत्र नंदलाल जाट, सीनियर वर्ग 10 मीटर एयर राइफल में कर्तव्य राज सिंह पुत्र योगेन्द्र पाल सिंह राठौड़, जूनियर वर्ग पिस्टल में गोविन्द सिंह पुत्र सज्जन सिंह भाटी निशानेबाजों ने प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त किया हे,प्रशिक्षक चंद्रगुप्त चौधरी एवं व्यवस्थापक जन्मेजय पूरी गोस्वामी के निर्देशन में चित्तोडगढ से पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए इतनी संख्या में निशानेबाजों के चयन की सफलता पर मां भारती सेवा संस्थान के विजय कुमार माली प्रदीप सिंह नाहरगढ़, नाहर सिंह चौहान,अनिल कुमार मोड, योगेंद्र पाल सिंह राठौड़ द्वारा रेंज पर प्रशिक्षक, व्यवस्थापक एवं निशानेबाजों का ऊपरना ओढ़ाकर एवं महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया एवं निशानेबाजों को चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।
यह जानकारी मां भारती सेवा संस्थान के सदस्य राजेंद्र सिंह परिहार द्वारा दी गई।

Don`t copy text!