वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 27 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मातृकुंडिया किसान सम्मेलन में आगमन पर मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचने वाले सभी आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग की माकूल व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि रेलमंगरा, भोपालसागर, मावली, वल्लभनगर जिला उदयपुर की तरफ से आने वाले वाहन सूरजपुरा चौराहे पर होकर सूरजपुरा मातृकुंडिया रोड पर सफाई स्थल से 700 मीटर पहले बनी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे तथा बाद में सभा स्थल पर पैदल जा सकेंगे दूसरी ओर चित्तौड़गढ़, कारोही, भीलवाड़ा की तरफ से वाया पहुना राशमी की ओर से आने वाले वाहन गंदरफ चौराहे से डायवर्ट किए जाकर डिंडोली से वाया नयाखेड़ा होते हुए मातृकुंडिया डिंडोली तिराहे पर बने रोड के दोनों तरफ पार्किंग में वाहन पार्क किए जाकर पैदल सभा स्थल पर जा सकेंगे।
इसी प्रकार गंगापुर सहाड़ा रायपुर की तरफ से आने वाले वाहन वाया आरणी होते हुए आने वाले वाहनों को गुजरियान बनास नदी की पुलिया के दोनों छोर पर बने पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क किए जाएंगे तथा आगंतुक पैदल पैदल मातृकुंडिया मेला ग्राउंड में से गौशाला होते हुए सीधा सभा स्थल पर पहुंचेंगे उन्होंने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों पर पुलिस बल का माकूल प्रबंध किया गया है।