Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-भाजपा की प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक संपन्न। जिलाध्यक्ष जाट ने रखा जिले का ब्यौरा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक प्राथमिक सदस्यता सक्रिय सदस्यता एवं संगठन पर को लेकर जयपुर में आयोजित की गई।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख मनोज पारीक ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर वर्तमान में चल रहे पार्टी के प्राथमिक सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान एवं संगठन पर्व की समीक्षा बैठक का आयोजन प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की गरिमामय में उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में जिले की ओर से जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट, प्राथमिक सदस्यता के जिला संयोजक रघु शर्मा, सक्रिय सदस्यता के जिला संयोजक रणजीत सिंह पार्टी, श्रवण सिंह राव ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक वह कार्यकर्ता जो विगत 3 वर्षों से प्राथमिक सदस्य है एवं कमल के फूल को अपना आदर्श मान कर के काम करता है उसको सक्रिय सदस्य बनना है एवं संगठन के इस अति महत्वपूर्ण संगठन पर्व के तहत संगठनात्मक ढांचे में कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जाना है। उसमें उस को उचित स्थान मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिलावार समीक्षा करते हुए उन्होंने जिन विधानसभा में प्राथमिक सदस्यता की संख्या कम है वहां सभी को अतिरिक्त ध्यान देने के लिए कहा तथा आगामी नवंबर माह के अंत तक लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश भी दिए।
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूरे राजस्थान से आए हुए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई एवं बूथ पर सर्व स्पर्शी कमेटी का मनोनेनायान हो ऐसा प्रयास रहे। बैठक में चित्तौड़ जिले की ओर से वृत रखते हुए जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने प्रदेश को अवगत कराया की जिले ने सदस्यता के लक्ष्य का 75% से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया एवं अभी भी ऑनलाइन और ऑफलाइन सदस्यता निरंतर जारी है। सक्रिय सदस्यों में भी जिले में सभी प्रमुख दायित्वों कार्यकर्ता एवं जिन्होंने प्राथमिक सदस्यता का लक्ष्य अर्जित कर लिया उनको सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी में जोड़ लिया है। इसके साथ ही मंडलों पर होने वाले संगठन पर्व कार्यशाला को लेकर भी वहां जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूरे प्रदेश से जिला अध्यक्ष और प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता के जिला संयोजक उपस्थित थे।

Don`t copy text!