Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-कृषि अधिकारियों ने दुकानों पर निरीक्षण कर बीज व उर्वरक के नमूने लिए। कमी पाए जाने पर थमाया नॉटिस।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़।गुण नियंत्रण प्रोग्राम 2024-25 के अंतर्गत कृषि अधिकारी मिशन प्रशांत कुमार जाटोलिया कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद चितौड़गढ़ एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा चित्तौड़गढ़ कुलदीप सिंह चंद्रावत उर्वरक/ बीज / कीटनाशी निरीक्षकों द्वारा बस्सी एवं पालका क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओं के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

साथ ही और टीम जिसमे सहायक निदेशक कृषि विस्तार चित्तौड़गढ़ अंशु चौधरी एवं कृषि अधिकारी फसल ज्योति प्रकाश सिरोया के द्वारा विजयपुर घाट एवं मेघपुरा क्षेत्र के कृषि आदान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा तीन कीटनाशकों के नमूने आहरित किए गए। निरीक्षण के दौरान फर्टिलाइजर एक्ट, सीड एक्ट और इंसेंटिसाइड एक्ट के प्रावधानों के अनुसार निरीक्षक प्रतिष्ठानों पर कमी पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए एवं बीज के दो एवं उर्वरक के तीन नमूने आहरित किए गए। निरीक्षकों द्वारा किसानों से अपील की गई की कोई भी कृषि आदान खरीदते समय उसका बिल आवश्यक रूप से लेवे ताकि विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य नहीं लिया जा सके। विक्रेताओं के बिल बुक स्टॉक रजिस्टर एवं स्टॉक का सत्यापन किया गया और उन्हें पाबन्द किया गया कि किसानों को आदान का बिल जरूर देवे। साथ ही डीएपी की कमी पर तीन बैंग एसएसपी और 1 बैग यूरिया या एनपीके 12:32:16 उर्वरक को डीएपी के अल्टरनेट के रूप में उपयोग करने हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

Don`t copy text!