वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शहर के प्रतिष्ठित सेंट्रल एकेडमी विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें नृत्य, गीत व नाटक प्रमुख रहे। शिक्षकों द्वारा बच्चे बनकर दी गई प्रस्तुतियों ने बच्चों का मन मोह लिया और पूरा विद्यालय प्रांगण बच्चों की तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर जहां एक और प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को पिकनिक हेतु बस्सी डेम ले जाया गया वहीं दूसरी और अन्य बच्चों को विद्यालय के मैदान में विभिन्न खेल खिलाए गए।
विद्यालय के शिक्षक पिंटू सोनी ने चाचा नेहरू बनकर बच्चों को नेहरू जी के जीवन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कक्षा सातवीं व आठवीं के बच्चों द्वारा आर्ट गैलरी का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शिल्पा अब्राहम और मनीषा दाधीच द्वारा किया गया।