Invalid slider ID or alias.

भदेसर- चित्रकूट धाम में आचार्य ब्राह्मण समाज का 11 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न 81 जोड़ों ने कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत।

 

वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@श्री सुरेश चंद्र आचार्य।

भादसोड़ा।अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में देवउठनी ग्यारस के अवसर पर मंगलवार को 11 वां आदर्श सामूहिक विवाह – सम्मेलन चित्रकूट धाम भीलवाड़ा में आयोजित हुआ। सम्मेलन में तुलसी विवाह सहित 81 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें चार जोड़े एमपी के नीमच से भी शामिल हुए। संयोजक गौरव आचार्य ने बताया कि सुबह वर-वधुओं की सामूहिक बिंदोली निकाली गई। इसके बाद तोरण, वरमाला व विवाह संस्कार हुआ। अयोजन समिति की ओर से प्रत्येक नव दंपती को 51 हजार रुपए की एफडी सौंपी। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सांसद सीपी जोश भी पहुंचे और वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया और आयोजन समिति को समाज हित में ऐसे कार्य कर समाज सेवा में सतत लगे रहने के लिए कहा और धन्यवाद दिया। आयोजन समिति के द्वारा जोशी का स्वागत अभिनंदन किया गया। सम्मेलन के दौरान आशीर्वाद समारोह में स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष नेमीचंद चौपड़ा, सांसद दामोदर अग्रवाल, उद्योगपति नंदकिशोर शर्मा, आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष भूवनेश शर्मा, जोधपुर के कुमार कृष्ण आचार्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने समाज के लोगों से अपने बेटे-बेटी का विवाह सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का आव्हान किया।

प्रतिभाओं का किया सम्मान

सम्मान समारोह में समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों सहित कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया। भीलवाडा, जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, टोंक, जालौर व सिरोही सहित अन्य प्रदेशों से भी कई जोड़े सम्मेलन में शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष भैरूलाल आचार्य, प्रकाश आचार्य, सत्यनारायण आचार्य, हेमराज आचार्य, रामगोपाल आचार्य, खुशीराम आचार्य व नंदकिशोर शर्मा सिंहपुर चित्तौड़गढ़ से कन्हैया लाल आचार्य शोभा लाल आचार्य सुरेश आचार्य सोहनलाल आचार्य लोकेश आचार्य गोविंद आचार्य कन्हैयालाल शर्मा उपस्थित थे।

हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की

हरिसेवा धाम के महामंडलेश्वर हंसराम महाराज व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने वर वधुओं को एफडी वितरित की। यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली ने केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के संदेश का पठन किया। महिलाओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी। आयोजन में सवाईमाधोपुर में प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ी आरएएस भावना आचार्य व आचार्य समाज की महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शारदा आचार्य भी शामिल हुई। मंच संचालन कोटा से आई निशा जैन ने किया।

Don`t copy text!