वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तोड़गढ़। जिले का आदित्य सीमेंट प्लांट जहाँ मजदूर संघ के चुनाव पिछले 4 सालों से नही होने से जहाँ एक ओर मजदूर खासे परेशान है वही अध्यक्ष कि दबंगाई मजदूरों के साथ साथ लगता है विभाग और अधिकारियों पर भी भारी पड़ रही है।
गौरतलब है कि शंभूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट प्लांट में भारतीय आदित्य सीमेंट पेकिंग प्लांट मजदूर संघ है जिसका अध्यक्ष शैतान सिंह है, वैसे तो मजदूर संघ मजदूरों की सहायता के लिए होता है लेकिन यहाँ इसका उल्टा ही हो रहा है, दबी जुबान मजदूरों ने बताया कि यहाँ हर साल चुनाव होने होते है लेकिन जब से शैतान सिंह 2020 में अध्यक्ष बना तब से ही चुनाव होना बंद हो गए। मजदुरों ने बताया जब भी हममें से कोई आवाज उठाता है तो ये अध्यक्ष शैतान सिंह ठेकेदार से मिलकर उसका गेट बंद करवा देता है जिससे पीड़ित मजदूर संघ के बैनर तले ही शोषित हो रहे है, यहाँ लगातार मजदूरों का शोषण हो रहा, कई मजदूरों से पैसे ऐंठना, यह प्लांट में आता है तो कार्ड पंच कर निकल जाता जबकि पूरा पैसा उठाता है, जिसका खामियाजा मजदूरों को बोनस, एरियल, होली डे नुकसान के रूप में भुगतना पड़ रहा है साथ ही अध्यक्ष शैतान सिंह एक दबंग राजनेता की तरह मजदूरों से पेश आता है और मजदूरों को डरा धमकाकर दबाकर रखता है, सभी मजदूर इससे काफी परेशान है लेकिन गेट बंद के डर से कोई बोलते नही, यह शोषण पिछले3-4 सालों से होता आ रहा लेकिन इसमें ना श्रम विभाग के अधिकारी कोई सुध लेते ना फेक्ट्री प्रबंधन।
मजदूरों का कहना है कि हर साल चुनाव हो ताकि मजदूरों की सुनवाई हो सके और शोषण भी ना हो, साथ ही मजदूरों ने कहा कि इसमें फेक्ट्री के अधिकारियों कि भी मिलीभगत है जिससे अध्यक्ष की दबंगई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, मजदूरों में जल्द चुनाव करवा न्याय कि मांग कि है।
इन्होंने कहा
मजदूर संघ के जल्द चुनाव होंगे इसके लिए तारीख तय हो गई है 28 दिसम्बर को चुनाव करवाये जाएंगे।
रतन शर्मा
प्रदेशाध्यक्ष, सीमेंट संघ