अजमेर-खरवा से देवपुरा काशीपुरा सड़क की हुई दुर्दशा सड़क पर तीन से चार फ़ीट गहरे खड्डो मे भरा गंदा पानी बना वाहन चालकों के लिए परेशानी।
वीरधरा न्यूज़।थावला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
अजमेर। जिले के खरवा गाँव मे हाइवे पुलिया से देवपुरा काशीपुरा जाने वाली सम्पर्क सड़क की इतनी दुर्दशा हो चुकी है कि इस सड़क से गुजरने वाले वाहन क्षतिग्रस्त हुए बगैर नही निकल पाते।करीब तीन चार किलोमीटर तक की यह सड़क पुरी तरह से टूट चुकी है।जगह जगह तीन से चार फ़ीट गहरे खड्डे बन चुके है जिसमे गंदा पानी भरा होने से तालाब का रूप ले चुके है। दुपहिया चाहनों को निकलने मे परेशानी के साथ साथ हादसे का शिकार भी होना पड़ता है। वही चार पहिया वाहन भी पलटने का भय बना रहता है। संबंधित विभाग भी आँखों पर पट्टी बांधकर इस सड़क को अनदेखा करते हुए किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। अब देखना यह होगा कि खबर लगने के बाद इस सड़क का दुरस्तीकरण होगा या फिर बड़े हादसे के बाद विभाग हरकत मे आएगा।