Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-ताणा- कानड़खेड़ा पहाड़ी स्थित बधर माता का त्रिदीवसीय वार्षिक महोत्सव सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। ताणा- कानड़खेड़ा पहाड़ी स्थित बधर माता का त्रिदीवसीय वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।
सोमानी, बागड़ी, छापरवाल मर्दा, गदिया, हिंगड़ सहित अन्य 14 माहेश्वरी खापों की कुलदेवी बधर माताजी का वार्षिक कार्यक्रम कानड़खेड़ा स्थित निर्माणाधीन भक्ति निवास परिसर में सेकडौ भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ट्रस्ट के महा सचिव मन मोहन बागड़ी -सह सचिव गोविंद सोमानी ने बताया कि – अध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य गो हितेषजी के आचार्यत्व में तथा पीयूष सोमानी लखनऊ, श्याम सुंदर सोमानी मुख्य यजमान में शत चण्डी पाठ और नौ कुण्डी यज्ञ से प्रारंभ हुआ। दूसरे दिन सवेरे गोपाष्टमी के अपलक्ष्मे भक्तों द्वारा गो पूजन किया गया। रात्रि में श्री नाथ सत्संग मण्डल चितौड़गढ़ के राजेश सोमानी -किशनगढ़ निवासी अंकित सोमानी द्वारा कुलदेवी के भजनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर अर्ध रात्रि तक झूमने पर मजबूर किया। तीसरे दिन यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। बधर माता सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा अध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रचार मंत्री पूरण मर्दा ने किया। सचिव मनमोहन बागड़ी ने ट्रस्ट का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं सभी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। आज तक हुए प्रगति की जानकारी दि गई। अध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी ने अपने संबोधन में इस वास्तुनिर्माण में सहयोग करने वाले दान दाताओ का प्रशासकीय अधिकारियों एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गोविन्द गदिया चितौड़गढ़, देवेंद्र सोमानी कपासन, भगवती लाल हिंगड़ आकोला, रमेश मालीवाल आकोला का सहयोग अमूल्य रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित भूपालसागर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) पुनीत कुमार गेलडा ने सभा को संबोधन में बताया की यह भक्त निवास के पूर्ण निर्माण होने के पश्चात इस क्षेत्र में भक्तों का आवागमन बढ़ेगा, पर्यटन का विकास होगा। ट्रस्ट के प्रशासकीय कार्य में जो भी सहकार्य चाहिए वह देने में मार्ग दर्शन चाहिए इसलिए मैं सदैव तत्पर हूं, गोविंदलाल गदिया ने इसके पूर्व जिल्हाधिकारी जिलाधिकारी पोसवाल के कार्यकाल में माताजी को जाने वाली सड़क निर्माण करवा के भक्तों की वर्षानुवर्ष से आवागमन की कठिनाई को समाप्त करने पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर कार्यक्रम उपस्थित भक्तों में भीलवाड़ा बधर माता समिति के अध्यक्ष राधेश्यम सोमानी, मंत्री देवेंद्र सोमानी, हैदराबाद समिति के अध्यक्ष राजेश सोमानी, कोषाध्यक्ष शाम सोमानी आदि ने शिरकत की। भोजन व्यवस्था भीलवाड़ा के बालमुकन्द सोमानी -ब्रिज मोहन सोमानी ने संभाली। संपूर्ण कार्य सफल करने में स्थानीय देवेंद्र सोमानी कपासन, भगवती लाल हिंगड़ आकोला, ट्रस्ट के भक्तनिवास के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सोमानी का विशेष सराहनीय सहकार्य रहा।

Don`t copy text!