जिले में बढ़ रही पेंथर की हलचल, अब कपासन के करजाली में पेंथर की आहट से ग्रामीणों में भय, पिंजरा लगाया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़।जिले में पिछले एक पखवाड़े से विभिन्न क्षेत्रो में पैंथर की हलचल के साथ ही हालही में भदेसर क्षेत्र से एक मादा पैंथर के पिंजरे में कैद होने और भोपालसागर क्षेत्र में गत रात्रि में दुर्घटना में पैंथर मौत के बाद कपासन क्षेत्र के करजाली गांव में भी पैंथर की हलचल देखने को मिली है।
डीएफओं विजय शंकर पांडे के अनुसार करजाली गांव में पिछले दो दिनों से पैंथर की हलचल के साथ ही एक बकरी का भी शिकार करने का प्रयास किया था, जिसके बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त होने से पैंथर की हलचल वाले स्थान पर पिंजरा लगाया गया है। वही ग्रामीणों को क्षेत्र में जाने से भी रोकने के निर्देश दिये गये है। पैंथर की हलचल पर नजर रखने के साथ ही पिंजरा लगाने में रैंजर नेपाल सिंह, चालक नाथू सिंह, मदन सिंह, गजराज सिंह, भगवानलाल व गोपाल की टीम का सहयोग रहा।