वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।
जयपुर।देश में साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें लोग अपनी सालों की कमाई चंद मिनटों में गंवा देते हैं, पिछले कुछ समय से राजस्थान में भी साइबर गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं, भरतपुर का डीग शहर इस अपराध के लिए काफी मशहूर है लेकिन अब इसी कड़ी में ठग दूसरे जिलों में भी ठगी का जाल फैला रहे हैं।
19 साल के काशिफ ने की 200 लोगों से ठगी
हाल ही में अजमेर के एक 11वीं के छात्र ने करीब 200 लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है, इसने ठगी के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पीड़ित की शिकायत पर जिला साइबर पुलिस ने नसीराबाद से काशिफ मिर्जा (19) को गिरफ्तार किया है, आरोपी सोशल मीडिया की मदद से यूजर्स के जरिए ठगी करता था, वह यूजर्स को लाखों-करोड़ों रुपए के मुनाफे का लालच देकर निवेश योजनाओं के बारे में बताता था, और लोग उसके झांसे में आकर अपनी जमा – पूंजी गंवा देते थे।
आरोपी बोलता है फर्राटेदार इंग्लिश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है, वह इतना शातिर है कि इसी के बल पर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाता था, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को निवेश योजनाओं के बारे में बताकर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनकी मेहनत की कमाई अपने खाते में जमा करवा लेता था, आरोपी काशिफ अब तक 200 लोगों से ऑनलाइन ठगी कर चुका है, साइबर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
45 दिन में रकम को दुगुना करने का देता था झांसा
पुलिस पूछताछ में पता चला कि 19 वर्षीय 11वीं के छात्र काशिफ मिर्जा के पास एक लग्जरी कार, महंगे फोन और ब्रांडेड लैपटॉप मिले हैं, जिनका इस्तेमाल वह ठगी के लिए करता था, इन सभी को पुलिस ने जब्त कर लिया है, इसके अलावा यह भी पता चला कि वह लोगों को महज 45 दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर जाल में फंसाता था, जिसमें वह 9999 के बदले 15999 रुपये, 8 सप्ताह में करीब 30000 और 99,999 के बदले 13 सप्ताह में करीब 1,39,999 रुपये मिलने की बात कहता था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, उससे लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होने के कयास लगाए जा रहे हैं।