Invalid slider ID or alias.

अरिहंत क्लब द्वारा कॉलेज ग्राउंड की सफाई

 

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।

भीलवाड़ा। यु तो सभी जनों का अपने घरों की सफ़ाई करने का रिवाज़ रहा है परंतु कुछ व्यक्ति एवं संगठन ऐसे होते हैं जो कि स्वयं का नहीं सोच समाज हित हेतु सभी के लिए कार्य करते हैं। ऐसा ही वाक्या अरिहंत क्लब के द्वारा पेश किया गया, जिन्होंने कॉलेज ग्राउंड में वर्षा ऋतु के पश्चात गाजर घास वह अन्य जंगली पौधों उत्पन्न हो जाने से ग्राउंड की उपयोगिता नहीं होने से इसकी साफ़ सफ़ाई कराकर ग्राउंड साफ़ करवाया।
अरिहंत क्रिकेट क्लब के राकेश कुकड़ा और राजेश बाबेल ने बताया कि स्वस्थ मानव के लिए व्यायाम और खेलकूद अति आवश्यक है और अरिहंत क्रिकेट क्लब समाज और परमार्थ सेवा में कार्य करता रहता है पर इस बार पटरी के इस पार खेल प्रेमी भाइयो और खिलाडियों की भावना को ध्यान में रखते हुए कॉलेज ग्राउंड की सफाई करवाई, वर्तमान में पटरी के इस पार खेल हेतु तीन मैदान हैं चित्रकूट धाम ,राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड और कॉलेज ग्राउंड, चित्रकूट धाम और राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में आए दिन मेले लगने के कारण व्यस्त रहते है, ग्राउंड की स्थिति सही नहीं होने से सभी खेल प्रेमी आज कल कॉलेज ग्राउंड पर खेलते है परंतु वर्षा ऋतु के बाद उक्त ग्राउंड पर जंगली गाजर घास व अन्य पेड़ पौधों हो जाने के कारण उक्त ग्राउंड कुछ काम नहीं आ रहा था। जिस पर अरिहंत क्रिकेट क्लब द्वारा स्वयं के पैसों से कॉलेज ग्राउंड की सफाई करवाई ताकि भीलवाडा के खेल प्रेमी को खेलने हेतु कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और पुनः उक्त ग्राउंड का उपयोग किया जा सके।

Don`t copy text!