वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। दिनांक 6 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालय दौसा राजस्थान किसान सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा सवाई माधोपुर के नेतृत्व में मोरेल डैम की मुख्य नहर व पूर्वी नहर खुलवाने की मांग को लेकर वार्ता की गई औरश्रीमान जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया की मोरेल डैम की नहर किसानो की सिंचाई के लिए हैं जो की मुख्य नहर तो सवाई माधोपुर जिले के गांव में निकलती है एवं पूर्वी नहर दोसाजिले के कई गांव में होकर निकलती है किसान इस नेहरो से अपने खेतों में पानी एवं सिंचाई करते हैं इस वर्ष रवि की फसल में सरसों में वर्तमान में कीड़ों के प्रकोप के कारण खेतों की फसल नष्टप्राय होती जा रही है किसानों ने वह विशेषज्ञों के अनुमान है की फसल को पानी पिला दिया जाए वह सरसों में सिंचाई करवा दी जाए तो फसल को बचाया जा सकता है किसने की इस विकट समस्या को लेकर आज सवाई माधोपुर में दौसा जिले के किसानों ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया और जिला कलेक्टर ने 11 नवंबर 2024 तक मीटिंग वह नहरों को खुलवाने का आश्वासन दिया अगर समय पर किसानों को पानी नहीं मिला तो दोनों जिले के किसान सड़कों पर उतरने का संघर्ष कर सकते हैं जिसकी समझ जिम्मेदारी सरकार में प्रशासन की होगी।