Invalid slider ID or alias.

सभापति शर्मा ने छट पूजा महोत्सव को लेकर किया बेडच नदी तट का निरीक्षण दिये आवश्यक दिशानिर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।आगामी छठ पूजा महोत्सव को लेकर मंगलवार को नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने बेडच नदी का मौका निरीक्षण कर अधिकारीयों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
स्वास्थ्य निरीक्षक नरसीलाल स्वामी ने बताया कि, मंगलवार को सभापति संदीप शर्मा ने पार्षदगणो के साथ बेचड नदी पर छट पूजा महोत्सव को लेकर मौका निरीक्षण किया, इस दौरान सभापति ने बेडच नदी तट की सफाई करने, नदी मे जमी काई हटाने के निर्देश दिये। इसके साथ आयोजन से पूर्व बेडच नदी तट पर विद्युत व्यवस्था करने तथा पानी का टेंंकर रखवाये जाने के निर्देश दिये।
मौका निरीक्षण के दौरान सभापति ने बताया कि, छठ पूजा महोत्सव बडे स्तर पर चितौडगढ मे आयोजित होता है, इस आयोजन की शुरूआत पूरे देश मे आज से प्रांरभ हो चुकी है, उसी कडी मे गुरूवार के दिन चितौडगढ मे भी बिहार मेवाड मैत्री समिति द्वारा इस आयोजन को बडे स्तर पर मनाया जायेगा। छठ माता की पूजा एवं सूर्य भगवान की आराधना हम सभी लोग करते है। बेडच नदी घाट पर हमारे बिहार मेवाड मैत्री समिति द्वारा इस बडा उत्सव मनाया जाता है, इस आयोजन की तैयारी को लेकर ही मौका निरीक्षण पार्षद साथीयो के साथ किया है।
इस दौरान बिहार मेवाड मैत्री समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद ब्रजकिशोर स्वदेशी, विजय चौहान, देवराज साहू, अषोक वैष्णव, कन्हैयालाल माली, जमादार राजेश आदिवाल आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!