Invalid slider ID or alias.

टाइगर टी- 86 को अज्ञात लोगों ने पत्थर एवं धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क की दीवार के पास उलियाना गांव के एक खेत के पास टाइगर टी -86 का शव मिला है जिस पर टाइगर के चारों तरफ बड़े-बड़े पत्थर पड़े हैं एवं चेहरे पर धारदार हथियार की चोट के निशान है इससे यह प्रतीत होता है कि अज्ञात लोगों ने सामूहिक रूप से टाइगर टी -86 को मौत के घाट उतारा है इससे पूर्व शुक्रवार को उलियाना गांव के पास रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क की दीवार के पास खेत पर चरवाहा भरत लाल मीणा अपनी बकरियों चल रहा था इसी दौरान किसी टाइगर ने उस पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया लेकिन यह हमला किस टाइगर ने किया है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई थी इसी को लेकर मृतक भरत लाल मीणा के शव के साथ ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे जिसे रविवार को राज्य कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने पहुंचकर सहमति से उसे समाप्त कर दिया था। इस मामले को लेकर वन विभाग सीधे तौर पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है लेकिन बाघ टी- 86 की मौत की पुष्टि करता है एवं बताता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारणो का पता चल सकेगा।

Don`t copy text!