Invalid slider ID or alias.

खेल महाकुंभ का हुआ समापन ईना इंजीनियरिंग ने लहराया परचम, लार्सन एंड टुब्रो ने करवाई प्रतियोगिता।

 

वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री विजय सिंह।

रावतभाटा। परमाणु बिजलीघर संयंत्र की सातवीं आठवी इकाई में कार्यरत एल एंड टी कंपनी की ओर से श्रमिको के लिए आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आज समापन हुआ।जिसमे क्रिकेट प्रतियोगिता में ईना इंजीनियरिंग सर्विस टीम ने जीत हासिल की।कंपनी के महेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि संयंत्र में कार्यरत मजदूर दिनरात अपने कार्यो में लगे रहते है। जिनमे अधिकतर मजदूर रावतभाटा से बाहर के होते है। उनके मनोरंजन के लिए कंपनी ने रविवार को खेल प्रतियोगिता करवाने के निर्णय लिए।इसी के अंतर्गत गत 3 सप्ताह से आयोजित खेल महाकुंभ का आज समापन हुआ।अधिकारी गुप्ता ने बताया कि संयंत्रों में कार्य के साथ साथ इस तरह के आयोजनों से मजदूरों का माइंड फ्रेश रहेगा। और मजदूर हमारे प्रोजेक्ट कार्यो को ओर गति प्रदान करेंगे।

मजदूरों की 10 टीमो ने लिया भाग

कंपनी अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इस खेल महाकुंभ में अलग-अलग गेम्स करवाए गए। जिसमे कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल और क्रिकेट में कुल 10 टीमो ने अलग-अलग नामो से भाग लिया है। आज फाइनल में टीम नुसरत जंहा वर्सेज इना इंजीनियरिंग टीम का मैच चल रहा है। देरशाम तक सभी विजेता टीमो को पुरस्कृत कर खेल महाकुंभ का समापन किया जाएगा। इसके पश्चात सोमवार से सभी मजदूर संयंत्र पर अपने-अपने कार्यो मे लग जाएंगे।

8 रन के स्कोर से हारी नुरसत जंहा टीम :
आई आर डिपार्टमेंट के मैनेजर महेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि रविवार को आयोजित मैच में ईना इंजीनियरिंग सर्विस और नुसरत जहां की टीम फाइनल मैच में पहुंची। ईना इंजीनियरिंग ने नुसरत जहां की टीम को 10 ऑवर में 131 रन का स्कोर दिया। मगर नुसरत जहाँ आठ रन से इस मैच में हार गई।
इस मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर मणिकंदन सी, अकाउंट डिपार्टमेंट से विनेश धावड़े, सेफ्टी डिपार्टमेंट से अन्नामलाई, आई आर डिपार्टमेंट मैनेजर महेश प्रसाद गुप्ता, रविंद्र मेहरा, बद्री सुलेमान अजहरुद्दीन वह अन्य साथी मौजूद रहे और सभी ने मिलकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता बात रखी।

Don`t copy text!