वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा की दूसरी बड़ी ग्राम पंचायत सावा में कचरा निस्तारण हेतु ग्रामीणों ने पंचायत के माध्यम से सांसद सीपी जोशी से चारपहिया वाहन उपलब्ध करवाने की मांग की है।
सांसद जोशी को सौंपे मांगपत्र में बताया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के ग्राम पंचायत सावा आबादी के हिसाब से एक बड़ा ग्राम है इस गांव के विभिन्न गली मोहल्लों में कचरा एकत्रित कर उसका निस्तारण करने की विकट समस्या है, आपसे निवेदन है कि सांसद निधि से एक कचरा निस्तारण हेतु चार पहिया वाहन उपलब्ध करवावे।
इस पर सांसद जोशी ने शीघ्र ही चार पहिया वाहन कचरा निस्तारण हेतु उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान सरपँच कन्हैयालाल मेघवाल, हेमराज मेघवाल, उपसरपंच शम्भुलाल तेली, वार्ड पंच निरंजन साहु, पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल मेघवाल, वार्डपंच, अमजद, नानालाल, शेलेन्द्र व्यास, शंभु गाडरी, सुनील गाडरी आदि मोजुद रहे।