वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिले में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज त्यौहार के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शुभम चौधरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति के सदस्यों, विभिन्न समाज के वरिष्ठजनों और विभिन्न संगठनों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि सभी पर्व और त्यौहार शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाते हुए सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करें और जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दें। जिला कलक्टर ने सभी लोगों से कहा कि सवाई माधोपुर एक शांतिप्रिय शहर है एवं विश्व की प्रमुख पर्यटन नगरी है। हमारा कर्तव्य है कि शहर में आगामी पर्व का सौहार्द्रपूर्ण आयोजन हो और सकारात्मक संदेश जाए।
उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुए युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न करने तथा समाज में नैतिकता के कार्यों में सक्रिय रहने की सलाह दें। उन्होंने बैठक में पहुंचे सदस्यों से सुझाव भी लिए और प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सभी सदस्य जिला एवं पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
आपत्तिजनक पोस्ट की दें पुलिस को जानकारी
जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट आदि के बारे में तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित करें, संबंधित पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी सदस्यों के सुझावों पर काम किया जाएगा। आसामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लोग अपने आसपास के युवाओं की गतिविधियों पर नजर व नियंत्रण रखें और उन्हें किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि में शामिल नहीं रहने के लिए कहें। गलत सूचनाओं, संदेशों, पोस्ट को फॉरवर्ड नहीं करें। किसी भी परिस्थिति में शांति एवं धैर्य बनाए रखें। उन्होंने बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम बिंदुओं पर सभी से चर्चा की और कहा कि शहर में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजनों की परिपाटी को बरकरार रखें।
शांति एवं सद्भाव के लिए जाहिर की अपनी प्रतिबद्धता:
इस दौरान मौजूद समिति सदस्यों ने आश्वस्त किया कि सवाई माधोपुर का आपसी भाईचारा हमेशा बना रहेगा। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि सवाई माधोपुर की मिट्टी में यह बात है कि सभी मिलकर सारे त्योहार मनाते हैं। यहां का सांप्रदायिक सद्भाव हमारी ताकत है। बैठक में जिलेभर से आए प्रतिनिधियों ने शांति एवं सद्भाव बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा त्यौहार के अवसर पर जिले में यातायात संबंधी समस्या से प्रशासन को अवगत कराया जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रबंधन हेतु पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाने का आश्वासन दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह, जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीणा, उप जिला प्रमुख बाबूलाल, शांति समिति सदस्य असरार अहमद, महेश छाबड़ा, रमेश चन्द श्रीमाल, राजकिशोर शुक्ला, सुरेश चन्द मीना, किशन लाल, डॉ. नगेन्द्र, डॉ. मुमताज अहमद, बदरूद्दीन, राधेश्याम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।