निम्बाहेड़ा-कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चार आरोपी किये गिरफ्तार। गौवंश तस्करी मे 19 साल से फरार अंतरर्राज्यीय 02 तस्कर मंदसौर से गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने फरार व वांछित अपराधियों की धरपकड़ में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अलग अलग चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौवंश तस्करी मे 19 साल से फरार अंतरर्राज्यीय 2 तस्कर मंदसौर से व पोक्सो एक्ट के मामले मे 8 साल से फरार एक आरोपी को निम्बाहेड़ा से तथा चोरी के मामले 1 साल से फरार एक आरोपी बड़ौलीघाटा से गिरफतार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, गिरफ्तारी वारण्टीयो, की धरपकड हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसमे अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये एएसपी सरीता सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीप्रसाद राव व एसएचओ निम्बाहेड़ा रामसुमेर के नेतृत्व मे कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने से एएसआई सूरज कुमार, कानि. सूमित, देवेन्द्र, ज्ञानप्रकाश व विरेन्द्र की टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गौवंश तस्करी मे लिप्त 19 साल से फरार मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मुल्तानपुरा थाना वाईडी नगर निवासी 50 वर्षीय मो. अली उर्फ मो. हनीफ पुत्र ईस्माईल खान व 38 वर्षीय लियाकत पुत्र सब्बीर मुल्ला को मंदसौर के मुल्तानपुरा से गिरफ्तार किया गया। वहीं पोक्सो एक्ट के मामले मे 8 साल से फरार आरोपी अरनिया माली थाना कोतवाली निम्बाहेडा हाल मल्टी वुसंधरा विहार कॉलोनी निम्बाहेडा निवासी सुनिल कुमार पुत्र कन्हैयालाल नायक को निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार चोरी के मामले में एक साल से फरार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा के बडोलीघाटा निवासी 48 वर्षीय गेहरी लाल पुत्र चतुर्भुज गायरी को गिरफतार किया हैं। गोवंश तस्करी के दो आरोपियों को पकड़ने में मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्र और उनकी टीम का योगदान भी रहा।
महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान मे 5 दिन मे उक्त टीम द्वारा अब तक पांच भगौड़े, दो स्थाई वारण्टी व 8 गिरफ्तारी वारण्टी सहित कुल 15 वारण्टीयों का निस्तारण किया हैं।