Invalid slider ID or alias.

विधायक आक्या पर केस मामले में महिला से खास बातचीत, कई राज से पर्दा हटाया आरोप – विधायक ने करीब 20 घण्टे अपने कार्यलय पर बंधक बनाकर रखा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ की राजनीति में दिन ब दिन तस्वीर बदलती जा रही है, प्रदेश का बहुचर्चित नेताजी मामला आखिर इतने दिन बाद भी थमने का नाम नही ले रहा है, यहाँ वो कहावत सटीक बैठ रही प्याज को जितना छीलो छिलके निकलते जा रहे।
बता दे कि कुछ समय पहले चित्तौड़गढ़ के कोंग्रेस से नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा एक महिला के साथ सम्बन्धो को लेकर चर्चा में आये थे, कुछ समय सिर्फ चर्चाओ में रहे लेकिन एक दिन सभापति ओर उनकी एक परिचित महिला के साथ फोटो वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने एक नया रुख ले लिया, जहा मामला की चर्चा सिर्फ शहर और जिले में थी वही मामला प्रदेशभर में चर्चाओ का विषय बन गया, फिर कहानी उस दिन पलट गई जब फ़ोटो वीडियो वायरल के बाद महिला ने स्थानीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या सहित 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया, इस पूरे मामले में महिला, नगर परिषद सभापति ओर विधायक आक्या से बातचीत में कई चीजें सामने आई जिसके बाद हमने महिला से पूरे मामले को लेकर विशेष बातचीत कि जो इस प्रकार है:

सवाल: आप किस मामले में मदद मांगने गई थी और किस किस से मदद मांगी?
महिला का जवाब: मुझे किसी की मदद की जरूरत नही ना में मदद मांगने किसी के पास गई, मेरे पति के अडानी कम्पनी में पैसे अटके हुए थे तो परेशान थी मेरी सहेली मोनिका जैन के कहने पर विधायक से मिली थी।

सवाल: आप मदद के लिए ओर भी किसी नेता से मिली?
महिला जवाब: मैं किसी भी नेता से मदद मांगने नही गई।

सवाल: वायरल फ़ोटो वीडियो का क्या सच है?
महिला का जवाब: ये फ़ोटो वीडियो सभी एडिट है, ओर विधायक आक्या द्वारा ही एडिट कर वायरल करवाये गए।

सवाल: विधायक आक्या पर केस क्यो करना पड़ा?
महिला का जवाब: मेरा मोबाइल लेकर मेरे फ़ोटो चुराए, उनको एडिट कर वायरल किये, मुझे व पति को बंधक बनाकर रखा, फिर केस कैसे नही करती।

सवाल: क्या ओर भी इस मामले में सहयोगी है?
महिला का जवाब: नाम तो में नही जानती लेकिन विधायक जब बात कर रहा था तो अन्य कई लोगो से बात की, जरूर अन्य कोई बड़े नेता भी शामिल हो सकते है।

सवाल:आपके पास कुछ सबूत है या किसी के दबाव में विधायक पर केस किया?
महिला का जवाब: सबूत तो जहा गए जितनी देर रुके सब सीसीटीवी में कैद हुआ है, हम सबकी लोकेशन भी है फिर ओर क्या सबूत चाइए ओर ये सब विधायक ने अरावली रिसोर्ट में बैठकर किया, विधायक ने ही मेरे फोन से ही फ़ोटो फॉरवर्ड कर एडिट किये, क्योकि मेरा फोन इससे पहले किसी ने नही लिया।

सवाल: फ़ोटो वायरल से पहले आपने बाहर के वकीलों से सम्पर्क किया, बुलाया, किस लिए?
महिला का जवाब: ऐसा कुछ भी नही मैं क्यो किसी वकील को बुलाऊंगी, मुझे तो पहले किसी पर केस करना ही नही था।

सवाल: आप उदयपुर आईजी के पास केस करने गई किस पर ओर क्यो?
महिला का जवाब: में कोई किसी पर केस करने नही गई, मैं कहा कब व किसके पास गई इसका कोई प्रूव हो तो बताये।

सवाल:अडानी मामले में कितना पैसा अटका हुआ और कितने समय से, जिसके लिए विधायक से मिले?
महिला का जवाब: हमारा करीब 50 लाख का पेमेंट डेढ़ साल से अटका था, जिसके लिए मिले।

सवाल: क्या आप जनसुनवाई में गये थे विद्यालय के यहाँ?
महिला का जवाब: ये विधायक आक्या ने ही कहा कि मैं जनसुनवाई में गई तो क्या विधायक किसी को रिसोर्ट में ले जाकर जनसुनवाई करते है क्या, रिसोर्ट में बैठकर 5 घण्टे उनकी कोनसी जनसुनवाई हुई वो बताये।

सवाल: फ़ोटो वीडियो वायरल हुए इसका आपको कब और कैसे पता चला?
महिला का जवाब: जब मैं पंजाब मेरे भाई की शादी में थी तब चेयरमेन साहब का मुझे कॉल आया कि इस तरह मेल पर फ़ोटो वीडियो वायरल हुए, मैं शॉक्ड रह गई, उसके बाद में तुरन्त वहाँ से आई और विधायक व अन्य 2 पर केस दर्ज किया।

सवाल: फ़ोटो वीडियो किसने वायरल किये ?
महिला का जवाब: किसने वायरल किये यह तो सवाल करना ही बेकार है क्योंकि विधायक से पहले मेरा मोबाइल कभी किसी ने लिया ही नही तो फिर उसके अलावा कोन करेगा, अरावली रिसोर्ट में मेरा मोबाइल लिया और वहां अकेले गेलेरी में बैठकर रिकॉर्डिंग सुनने के बहाने इन्होंने ही ये सब किया और फिर एडिट करके वायरल किये।

सवाल: काफी मोटी रकम से आप ओर सभापति शर्मा के बीच समझौता हुआ क्या यह सच है?
महिला का जवाब: ये सिर्फ अफवाह थी, ओर विधायक का कहना था कि उसने समझौता करवाया, तो कहा समझौता करवाया हमे भी बताओ, सिर्फ हवा में बाते कर रहे, इन्होंने हवा बनाई की मैं 2-3 करोड़ लेकर शहर छोड़कर चली गई, जबकि मैं तो मेरे भाई की शादी में गई थी।

सवाल: मांग भरने ओर मंगलसूत्र पहनाने वाली वीडियो वायरल हुई, क्या सच है?
महिला का जवाब: ये वीडियो ही एडिटिंग की हुई है, इनको वायरल करना था एडिट करके कर दिया वायरल।

सवाल: रिपोर्ट दी कि आपको विधायक ने बन्दी बनाया, कहा और कितना समय?
महिला का जवाब: मुझे व मेरे पति को बंदी बनाया, विधायक कार्यलय में 31 अगस्त को शाम करीब 8 बजे लाये जो अगले दिन शाम 4 बजे हम निकले करीब 20 घण्टे बंदी बनाकर रखा।

सवाल: आपने चेयरमैन पर कोई रिपोर्ट करवाई?
महिला का जवाब: मेने कोई रिपोर्ट नही करवाई, अरावली रिसोर्ट में पहले से इन्होंने अपने 3 वकील बिठाकर रखे थे जिन्होंने संदीप शर्मा के खिलाफ़ फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रखी थी, जिस पर मेरे बार बार मना करने पर भी ज़बरदस्ती मेरे ऊपर दबाव बनाकर साइन करवाये।

सवाल: अरावली में जब मीटिंग हुई तो कौन कोन था वहाँ?
महिला का जवाब: अरावली में करीब 5 घण्टे तक मीटिंग हुई जिसमें मैं थी, विधायक आक्या, उसके बुलाये 3 वकील जिसमे से एक को में अच्छे से शक्ल व नाम से भी जानती हु एवं 2 अन्य ओर उसकी टीम के कुछ लोग थे।

सवाल: सभापति संदीप शर्मा से आपका क्या सम्बन्ध है?
महिला का जवाब:हमारे फेमेली रिलेशन है, पहले भी अच्छे रिलेशन थे आगे भी रहेंगे।

सवाल: एक ऑडियो भी वायरल हुआ जो आपत्तिजनक था क्या कहेंगे?
महिला का जवाब: नही सब एडिट है हमारा ऐसा कोई ऑडियो नही है मेने भी पहले कभी नही सुना, एक यूट्यूब खबर में आया तो सुनने में आया, बाकी हमारा नही है।

इनका यह कहना:

पूरे मामले पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं कुछ कर नही रहा और शांत हु इसका मतलब यह नही की मैं गलत हु, मैं कही से कही तक गलत नही हु, मैं उसके पास नही गया वो मेरे पास आई थी, ओर सभापति के खिलाफ 7 पेज की रिपोर्ट लिखकर एक कॉपी मुझे भी दी हुई है, वैसे भी जांच में सब सामने आ जाएगा, वायरल का जो आरोप है वो सरासर गलत है ना मेने कोई फ़ोटो वीडियो एडिट किये ना ही वायरल किये, ओर ना किसी को बंधक बनाकर रखा, जो आरोप लगाए सारे निराधार है जल्दी ही जांच में दूध का दूध ओर पानी का पानी हो जाएगा, खुद के बनाये पूरे प्लान में खुद ही फसेंगे।

Don`t copy text!