वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम एवं थाना सदर चित्तौड़गढ पुलिस द्वारा गुरुवार को नाका बन्दी के दौरान अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक ट्रक से 89 किलो ड़ोड़ा चुरा जब्त कर घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक को जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफतार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ व रोकथाम के लिये एएसपी सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन एवं थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ़ गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थाने के उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह महेन्द्र सिंह, हैड कानि. मुस्ताक खान, सुरेन्द्र सिंह, कानि. रोशन लाल, रमेश, बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, डुंगर सिंह, गुरूप्रित सिंह व मुकेश कुमार द्वारा गुरुवार को हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी के दौरान के कोटा, निमच की तरफ से आई टाटा मिनी ट्रक को बैरीयर लगाकर रोका। चालक की गतिविधी संदिग्ध होने से ट्रक की तलाशी ली तो टाटा मिनी ट्रक के अन्दर प्लास्टिक के 6 कट्टो में कुल 89 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया जाकर टाटा मिनी ट्रक के चालक पंजाब के कोटगुरू थाना सांगट मण्ड़ी जिला भटीण्डा निवासी 24 वर्षीय सुखपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह मजबी सिख को गिरफतार कर टाटा मिनी ट्रक को जब्त की गई। जब्त शुदा डोडा चुरा के सम्बंध में पुछताछ जारी हैं।