चित्तौड़गढ़-उपखंड अधिकारी ने किया महिला अधिकारिता, सखी वन स्टॉप सेन्टर व तहसील चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। उपखंड अधिकारी बीनू देवल द्वारा आज प्रातः 10 बजे महिला अधिकारिता, सखी वन स्टॉप सेन्टर व तहसील चित्तौड़गढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के परिसर में संचालित वन स्टॉप सेन्टर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां केस रजिस्टर, आश्रय कक्ष एवं साफ-सफाई संतोषजनक पायी गई। उन्होंने बालिकाओ व महिलाओं संबंधी केस का विस्तृत ब्यौरा लिया।
निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि महिला बाल अधिकारिता के अन्तर्गत सखी वन स्टॉप सेन्टर कार्यालय परिसर में ही संचालित है। पूर्व में यह सांवलियाजी चिकित्सालय में संचालित था। उपखंड अधिकारी द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यक्रम आयोजित कराने व योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने तथा महिलाओं व बालिकाओं को सम्मान के साथ सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तहसील चित्तौड़गढ़ में निरीक्षण के दौरान कार्यों के त्वरित निस्तारण, साफ सफाई व समयबद्धता की पालना किये जाने के निर्देश दिये गये।