वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौडगढ। अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, चितौड़गढ़ ने सहकारिता क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बैंक को “आईटी हेड ऑफ द ईयर’ अवार्ड से होटल होली डे इन, लखनऊ में आयोजित एफसीबीए अवॉर्ड सेरेमनी 2024 में यह अवॉर्ड प्राप्त कर राजस्थान सहकारिता का नाम अखिल भारतीय स्तर पर गौरवान्वित किया गया। इस अधिवेशन में बैंक की ओर से प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी के नेतृत्व में तकनीकी अधिकारी राकेश दशोरा एवं अभिषेक टेलर ने सहभागिता निभाई एवं अवॉर्ड प्राप्त किया।
प्रबन्धक प्रशासन जेपी जोशी ने बताया कि सहकारिता, आईटी एवं बैंकिंग को राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 18-19 अक्टुबर, 2024 को राष्ट्रीय सहकारिता अधिवेशन में आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम के विशेष सत्र में प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने भविष्य में अरबन को-ऑपरेटिव बैंकिंग क्षेत्र में डिजीटलीकरण के बारे में विस्तार से विचार व्यक्त किए।
बैंकिंग फन्टियर हर वर्ष देश के 1530 अरबन को-ऑपरेटिव बैंकों के अतिरिक्त केन्द्रीय एवं स्टेट सहकारी बैंकों के मध्य नोमीनेशन प्राप्त कर, उनकी प्रगति एवं कार्यों के आधार पर उन्हें सम्मानित करने हेतु फन्टियर्स इन को-ऑपरेटिव बैंकिंग अवॉर्ड आयोजित करती है।
बैंक अध्यक्ष डॉ. आईएम सेठिया, उपाध्यक्ष शिवनारायण मानधना, प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी सहित संचालक मण्डल सदस्यों एवं स्टॉफगणों ने बैंक की इस प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी ग्राहकों से ऐसे ही सहयोग करने का आह्वान किया।