Invalid slider ID or alias.

सिरोही-खनन विभाग ने वसूले 5 लाख 13 हजार 5 सो रूपए।

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।


माउंट आबू। कल देर शाम हुई माउंट आबू में कार्यवाही
उपखंड अधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही हुई।
निगरानी समिति के एवं खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई हुई।
प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू में निर्माण स्वीकृति के बाद निर्माण सामग्री परिवहन को लेकर उपखंड स्तर पर सक्षम स्वीकृति जारी करने के बाद टोकन जारी किए जाते हैं। टोकन जारी होने के बाद इन्हें टोकन के माध्यम से माउंट आबू में निर्माण सामग्री परिवहन की जाती है, प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बिना टोकन माउंट आबू में निर्माण सामग्री परिवहन की जा रही है जिसको लेकर के माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुखे एवं शिवपाल सिंह आयुक्त पालिका आबू पर्वत के निर्देशन में निगरानी समिति का गठन किया गया था जिसमें नायब तहसीलदार कुंज बिहारी झा, भू अभिलेख निरीक्षक सुखराज चारण एवं पटवारी अभिषेक जैन नाका प्रभारी राजकिशोर शर्मा के साथ-साथ खनन विभाग ने बीते कल माउंट आबू के टोल नाके पर एक बजरी से भरे हुए ट्रक को सील किया गया था जिसमें वाहन चालक के पास निर्माण सामग्री परिवहन हेतु टोकन नहीं थे जिस पर निगरानी समिति ने इसकी सूचना उपखंड अधिकारी को दी जिसके बाद खनन विभाग की टीम देर शाम को माउंट आबू पहुंची और पूरे मामले को लेकर जहां बजरी गुजरात से माउंट आबू लाई जा रही थी जो खनन विभाग के नियमों के मुताबिक परिवहन क्षमता से अधिक बजरी थी जिसको लेकर के खनन विभाग के अधिकारियों ने डंपर को चीज करने की कार्यवाही की वही आज जहां खनन विभाग ने जुर्माना तय कर वाहन स्वामी से 513500 की नियमानुसार राशि वसूल की ऐसे में अब पूरे जिले में यह देखने वाली बात होगी कि अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला प्रशासन कितना मुस्तैद नजर आ रहा है यह आने वाले दिनों की कार्यवाही में नजर आएगा।

Don`t copy text!