Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-आगामी त्योहारों के लिए पुलिस हुई अलर्ट बाजारों में अतिक्रमण व यातायात नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। आगामी विशेष त्योहार दीपावली के मध्यनजर जिला पुलिस, यातायात पुलिस व नगर परिषद अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस ने दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर बाजारों में व्यापारियों व हाथ ठेले वालों को समझाइश कर नियमों व सीमा में रहने की चेतावनी दी। पुलिस के आग्रह व अनुरोध के पश्चात भी पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि रोशनी व खुशियों का पांच दिवसीय पर्व दीपावली इसी माह में आने वाला हैं, नगरवासी खरीददारी के लिए शहर के मुख्य बाजारों में आते हैं। इसके मद्देनजर शहर के बाजारों में यातायात व्यवस्था व व्यापारियों एवं हाथ ठेले संचालकों को नियमों की पालना करने व पुलिस का सहयोग करने हेतु समझाईश की गई। पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी, शहर कोतवाल संजीव स्वामी, यातायात प्रभारी सुनीता गुर्जर पु. नि., पुलिस लाईन से आये पुलिस जाब्ते व नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के अतिक्रमण दल ने शुक्रवार व शनिवार को शहर के सुभाष चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, पावटा चौक बूंदी रोड़, राणा सांगा बाजार, सेतु मार्ग सहित शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर दुकानदारों व अन्य व्यापारियों से त्यौहार के दौरान अपना सामान सड़क पर नहीं फैलाने व अतिक्रमण नही करने के लिए पुलिस का सहयोग करने की समझाईश की तथा हाथ ठेलो संचालकों को एक स्थान पर फल व अन्य सामान विक्रय नहीं कर घूमते हुए विक्रय करने की भी समझाईश की गई। पावटा चौक के पास सब्जी मंडी के बाहर सब्जी विक्रय करने वाली महिलाओं को सब्जी मंडी के अंदर ऊपरी मंजिल पर बैठ कर सब्जी बेचने के लिए कहा गया।
पुलिस व प्रशासन द्वारा व्यापारियों से आग्रह व अनुरोध कर समझाईश करने के पश्चात भी यदि कोई दुकानदार या ठेला संचालक पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Don`t copy text!