Invalid slider ID or alias.

सिरोही-सशक्त राजस्थान की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन।

वीरधरा न्यूज।आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। सशक्त राजस्थान के तीसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि जल स्वास्थ्य एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी एवं अति विशिष्ट अतिथि सिरोही जिला कलक्टर अल्पा चौधरी रहे।
इस मौके पर सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंत्री चौधरी का स्वागत किया, उन्होंने राजस्थान की आन बान शान पूजनीय शस्त्र तलवार मंत्री को भेंट की और आभार जाता है कि आपने कार्यक्रम में शिरकत की। तीन दिवसीय सशस्त्र राजस्थान प्रदर्शनी के अंतिम दिन हजारों की संख्या में स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों, किसान और महिला शक्ति ने भाग लिया। प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र वन विभाग के सभी जीव जंतु जोकि राजस्थान क्षेत्र में पाए जाते हैं इनका फोटो प्रदर्शनी आकर्षक का केंद्र रही।
इस प्रदर्शनी में डीआरडीओ, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- सीरी, पियालनी, जल शक्ति मंत्रालय- केंद्रीय भूजल बोर्ड, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय परिषद चिकित्सा अनुसंधान, भारतीय मानक ब्यूरो, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, किसानों की पौधों की किस्मों का संरक्षण अधिकार प्राधिकरण- पीपीवीएफआरए, एपीडा, सिडकुल, भारतीय सर्वेक्षण, सिद्ध अनुसंधान के लिए केंद्रीय परिषद, बिहार स्वास्थ्य, कृषि मंत्रालय विभागको सर्वश्रेष्ठ स्टॉल पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद, राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आईसीफ्री-शुष्क वन अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय एंटीडोपिंग एजेंसी, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर, सामाजिक न्याय विभाग सरकार राजस्थान, केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय, एम्पिबिंडी इंटरनेशनल एसोसिएशन, कृषि विभाग राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम, केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक, केंद्रीय भंडारण निगम, कृषि मंत्रालय, अमूल, डाक विभाग सिरोही, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान, वन विभाग- सिरोही, शिवगंगा डेयरी फार्म, मां कृपा सेवा संस्थान, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, डीजीएफटी, सिडबी न्यू इंडिया एश्योरेंस, एचपीसीएल एंड एनएलसी लिमिटेड भी पुरस्कार दिया गया। इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय जूट बोर्ड और विकास आयुक्त हथकरघा से आए कारीगरों ने पर्यावरण अनुकूल उत्पाद और भारत में बने उत्पादों को प्रदर्शित किया।

Don`t copy text!