वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
बड़ीसादड़ी। नगर के समता युवा संघ द्वारा आचार्य नानालाल महाराज के 25 वें पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य रामलाल महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस तथा महत्तम महोत्सव के अंतर्गत एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को किया गया। समता युवा संघ संरक्षक धनपाल मेहता ने बताया कि रक्त की एक-एक बूंद बीमार के प्राणों की रक्षा करती है। जब बीमार व्यक्ति रक्त की एक – एक बूंद के लिए प्राण संकट में होते है। ऐसे में रक्तवीरों द्वारा दी गई रक्त की एक-एक बूंद उसके प्राणों को बचाने में भरपूर मदद करती है। साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष राजमल भंडारी मंत्री प्रकाश नागौरी ने शिविर का शुभारंभ कर रक्त वीरों का उत्साह बढ़ाया। समता युवा संघ अध्यक्ष विशाल मारू मंत्री विकास मेहता ने कहा कि रक्तदान मानवीय मूल्यों की रक्षा करता है। रक्तवीरों की इस सेवा के लिए जितना सम्मान किया जाए वह भी कम हैं।रक्तदान के प्रति यहां के युवाओं की जागरूकता काबिले तारीफ है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्त हमारे शरीर में निरंतर बनने वाली प्रक्रिया हैं। रक्तदान करने से शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से मानवता की सेवा के साथ – साथ स्वयं स्वास्थ्य अच्छा रखने में मदद मिलती है। हमारी कोशिकाएं दिए गए रक्त की शीघ्र पूर्ति कर हमें आरोग्यता प्रदान करती है। डॉ. अनीश शेख ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
पिता – पुत्र ने एक साथ रक्तदान किया
धनपाल मेहता व पुत्र मोहित मेहता ने एक साथ रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरणादाई उदाहरण पेश किया। रक्तदान शिविर में समाज के साथ-साथ सभी समाज के कई युवाओं ने भी उत्साह से रक्तदान किया।
समाज सेवा के इस अनुष्ठान में युवाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों का आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया।रक्त संग्रहण का कार्य उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के डॉ. वंदना छाबड़ा के नैतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष राजमल भंडारी मंत्री प्रकाश नागौरी, कोषाध्यक्ष भोपराज मेहता नगर पालिका चेयरमैन विनोद कंठालिया समता युवा संघ अध्यक्ष विशाल मारु मंत्री विकास मेहता
कोषाध्यक्ष अंकित दलाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र रांका अमर सिंह नागोरी प्रकाश मेहता महेंद्र सामोता विजयसिंह मेहता सुल्तान सिंह मेहता, पूर्व समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता हेमंत डांगी आलोक मेहता अनुराग रांका संजय रांका अभिषेक नागोरी हिमांशु रांका, हस्तीमल रांका, राकेश मेहता, नवीन मेहता राकेश रातडिया, राजेश मेहता, लोकेश मारू, प्रफुल मोगरा कल्याण नागौरी, सूरज नागौरी, सुमित नलवाया, उत्कर्ष बक्शी, साधुमार्गी जैन संघ, समता महिला मंडल, समता बहू मंडल, समता युवा संघ के पदाधिकरी एवं श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।