Invalid slider ID or alias.

14682 करोड़ रुपए की ठगी का मामला, सीईओ समेत 8 आरोपियों को जोधपुर जेल से पाली लाये प्रोडक्शन वारंट पर।

वीरधरा न्यूज़।पाली@ श्री अक्षय लालवानी।

आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के घोटाले के मामले को लेकर कोतवाली पुलिस आठ आरोपियों को जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पाली लेकर पहुंची। जो फिलहाल रिमांड पर हैं ओर उनसे पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया कि आदर्श घोटाले के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जुड़े सिरोही हाल देरासर अहमदाबाद निवासी समीर मोदी पुत्र भरत मोदी, सिरोही हाल जयपुर निवासी रोहित मोदी पुत्र वीरेंद्र मोदी, भरत मोदी पुत्र देवी चंद मोदी, राजेश्वर सिंह पुत्र महावीर सिंह जाट, वैभव लोढा पुत्र दिनेश लोढा, ईश्वर सिंह सिंगल पुत्र रणजीत सिंह, प्रियंका मोदी पत्नी वैभव लोढा, ललिता राजपुरोहित पत्नी हिम्मत सिंह राजपुरोहित उन सभी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पाली लेकर आए और पाली में इस सोसाइटी में निवेशकों के द्वारा ठगी के मामले को लेकर करीब इनके खिलाफ 65 एफ आई आर दर्ज कराई जा चुकी है।

Don`t copy text!