Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-कचीदा माता वन क्षेत्र से श्रमदान कर प्लास्टिक व कचरा साफ किया।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत रणथम्भोर परिक्षेत्र के कुंडेरा रेंज के कचीदा माता मंदिर वन क्षेत्र में प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की। साथ ही मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी किया।
मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर अभियान के तहत पिछले 5 वर्षों से बाघ, रणथम्भौर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर निःस्वार्थ भाव से काम किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहे है।
रणथम्भौर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य के साथ ही संस्था द्वारा पिछले 5 वर्ष से मिशन बीट प्लास्टिक अभियान के तहत हर सप्ताह एक स्थान निर्धारित कर साफ-सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह व समय-समय पर वन क्षेत्र में स्थित मंदिरों पर कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की अपील की जाती है।
इस अवसर पर वन विभाग के कुंडेरा रेंज के रेंजर मनीष कुलदीप, नाका प्रभारी कचीदा मुनेश मीना, वनकर्मी सतवीर, नरेश चेची, छैलू सिंह व संस्था के सदस्य दिलराज रामसिंहपुरा, विजेंद्र माधोसिंहपूरा, सोनू सैनी, राजेश सैनी, अरविंद कुमार बैरवा, राजेश खिलचीपुर, विमलेश, राजेश कुतलपुरा, मोनु जटवाड़ा, मनीष खिलचीपुर, दिलराज शेरपुर, विकास व रूप सिंह मीना आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!