श्री काला बावजी, कालभैरव स्थल बोजुन्दा में कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ नवरात्रि अनुष्ठान केंद्रीय मंत्री शेखावत, जिला कलेक्टर रंजन सहित जनप्रतिनिधियों व ने दर्शन कर आशीर्वाद लिए।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। बोजुन्दा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री काला बावजी, कालभैरव व कालिका माताजी स्थल पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव का समापन रात्रि जागरण – भजन संध्या, हवन, महा आरती, कन्या पूजन, जवारा विसर्जन और महाप्रसाद के साथ शनिवार को सम्पन्न हुआ। आयोजन के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने माताजी व भेरू जी के दर्शन कर देश में सुख शांति व खुशहाली की मंगल कामना की।
जिला मुख्यालय से करीब 8 कि मी दूरी पर बोजुन्दा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित श्री काला बावजी, कालभैरव मंदिर पर होने वाले आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ।
शुक्रवार रात्रि को रात्रि जागरण के अंतर्गत आईपीएस मेमोरियल द्वारा भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या देर रात तक चलती रही। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने शिरकत की, उन्होंने दर्शन कर देश में सुख शांति खुशहाली की मंगल कामना की। पुजारी बाबूलाल जटिया ने ऊपरना ओढा कर मंदिर की छवि भेंट कर स्वागत किया। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया छवि भेंट कर उनका स्वागत किया। दो दिवसीय नवरात्रि समापन आयोजन में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनों व आसपास एवं सुदूरस्थ क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि अति प्राचीन एवं चमत्कारिक धर्म स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का वर्ष भर आवागमन रहता है। मान्यता है कि श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है।
पुजारी बाबूलाल जटिया ने बताया कि नवरात्रि में नियमित धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए। नवरात्रि समापन पर हवन अनुष्ठान एवं कन्या पूजन का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।