Invalid slider ID or alias.

सेंट्रल एकेडमी में मनाया गया दो दिवसीय गरबा महोत्सव, बच्चो के साथ अभिभावकों ने उत्साह से लिया भाग, गूंजे माँ के जयकारे।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतिष्ठित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में दिनांक 9 से 10 अक्टूबर तक डांडिया महोत्सव –2024 का आयोजन धूमधाम से किया गया।


विद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनीषा दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य द्वारा माता रानी के दरबार में दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात लाइट एंड साउंड में सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ जोरदार गरबा नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अभिभावकों द्वारा अलग-अलग राउंड में गरबा प्रस्तुत किया गया इसमें, बच्चों का अपनी माताओं के साथ किया गया गरबा नृत्य दर्शनीय था। अनेक राउंड में बेस्ट अटायर, बेस्ट डांस स्टेप, बेस्ट कोऑर्डिनेशन विद पार्टनर, मोस्ट एनर्जेटिक परफॉर्मेंस आदि के अतिरिक्त कई सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के नाम घोषित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया।
विद्यालय प्राचार्य परेश नागर ने बताया कि सेंट्रल एकेडमी का ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे उद्देश्य है कि बच्चों में अपनी संस्कृति एवं परंपरा के बीज बोये जा सके ताकि वह अपनी जड़ों से जुड़े रहें। सेंट्रल एकेडमी समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है और आगे भी करने के लिए कटिबद्ध है।

Don`t copy text!